किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर गूँजरमारी चौक के समीप लोहगारा की ओर से आ रही कटहल की लकड़ी लदी एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त कर बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय के समीप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार के दिन बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से लकड़ी तस्करी की गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम के द्वारा एक कटहल की लकड़ी से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए वन विभाग के वनरक्षी संतोष कुमार ने बताया कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार अवैध रूप से लकड़ी तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी।इसी कड़ी में रविवार के दिन गूँजरमारी चौक के समीप लोहगारा की ओर से आ रही एक ट्रैक्टर जिसमे लकड़ी लदी हुई थी उसको रोककर सघन पूछताछ की गई।
पूछताछ के दौरान लकड़ी से लदी ट्रैक्टर के चालक के पास किसी भी प्रकार का वैध कागजात नही दिखाया गया है।जिसके तहत विभाग के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर लकड़ी से लदी ट्रैक्टर को जब्त कर बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय के समीप बने वन विभाग के कार्यालय में रखते हुए ट्रैक्टर चालक को कागजात लाने का दिशा निर्देश दिया गया है।
साथ ही साथ वनरक्षी संतोष कुमार ने बताया कि अगर किसी भी प्रकार की कागजात ट्रैक्टर चालक द्वारा सीमित समयावधि में नही जमा किया जाता है तो ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
मौके पर मुख्य रूप से वनरक्षी अक्षय कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य वनविभाग के कर्मी मौजूद रहे।