बंगाल :हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे -अमित शाह

SHARE:

अगला मुख्‍यमंत्री बंगाल से बाहर का नहीं इसी माटी का होगा -अमित शाह

देश /डेस्क

पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर गए गृह मंत्री  अमित शाह  रविवार को कई कार्यक्रमों में शामिल हुए । श्री शाह ने शांति निकेतन में गुरु रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही विश्व भारती में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ।उन्‍होंने बीरभूम जिले में हनुमान मंदिर स्टेडियम रोड से बोलपुर सर्कल तक रोड शो किया।

श्री शाह के रोड शो में भारी भीड़ जुटी और पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया। श्री शाह ने पत्रकार वार्ता के दौरान ममता बनर्जी पर जम कर निशाना साधा और कहा कि  कुछ दिन पहले जेपी नड्डा के काफि‍ले पर हुआ हमला केवल भाजपा अध्यक्ष पर हमला नहीं है। यह बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे। उन्होंने कहा इसकी ज़िम्मेदारी TMC सरकार और TMC कार्यकर्ताओं की है। शाह ने यह भी कहा कि अगला मुख्‍यमंत्री बंगाल से बाहर का नहीं इसी माटी का होगा।  


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम सीमा पर है, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं कर दी गई हैं और उसकी जांच में एक इंच भी प्रगति दिखाई नहीं दे रही है। बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। जनता तय कर चुकी है कि चुनाव के मैदान में इस बार कमल खिलेगा। यह परिवर्तन बंगाल के विकास के लिए है… यह परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने के लिए है… यह परिवर्तन हिंसा खत्‍म करने के लिए है।

श्री शाह ने कहा मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं।एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग अब बदलाव चाहते हैं। बंगाल के लोगों ने सभी को मौका दिया है। मेरी आपसे गुजारिश है कि इस बार एक मौका नरेंद्र मोदी को दीजिए।

हम वादा करते हैं कि पांच साल में ‘सोनार बांग्ला’ के सपने को साकर करेंगे। श्री शाह ने केंद्रीय योजनाओं को लागू नहीं करने का आरोप भी ममता बनर्जी पर लगाया साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल किया कि वो कैग ऑडिट से क्यों डरती हैं।अपने रोड शो का जिक्र करते हुए कहा कि  भाजपा अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे नेकिन आज जैसा रोड शो मैंने अब तक नहीं देखा। यह रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बंगाल के लोगों के प्यार और विश्वास को दिखाता है।

सबसे ज्यादा पड़ गई