किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद
दिघलबैंक एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों ने एसएसबी के 57 वे स्थपना दिवस के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहामारी स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. साथ ही मोहमारी केम्प में बृक्षारोपण किया. दिघलबैंक थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहमारी के स्कूल परिसर में 12वीं वाहिनी ( ई ) कंपनी सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर हीरेन्द्र सिंह,के दिशा निर्देश पर रविवार को सफाई अभियान चलाया गया।

श्री सिंह ने बताया की स्वच्छता अभियान से आसपास क्षेत्रों को सफाई रख प्रदूषण मुक्त किया जाए। साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रख बीमारी और प्रदूषण से बचाया जा सकता है ताकि लोग स्वच्छ और बीमारी मुक्त हो सके। इस कार्यक्रम में दजनों जवान सफाई में चढ़कर हिस्सा लिया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 213





























