किशनगंज : जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा स्टेशन के पास चिन्हित लाभुकों को किया गया कंबल वितरित

SHARE:

किशनगंज /संवादाता    

रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर व आसपास रह रहे कई जरूरतमंद गरीब,असहाय ,वृद्ध,भिक्षुक,यायावर लोगो ,महिलाओं को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने स्वयं अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया साथ ही कई गरीब रिक्शा चालकों को भी कंबल दिए।इस भीषण ठंड में जिला पदाधिकारी के हाथो से कंबल प्राप्त कर सभी ने उनकी भूरी भूरी प्रसंशा की है।

जानकारी के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा गैर योजना अंतर्गत वस्त्र वितरण कार्यक्रम मद से किशनगंज जिला में ठंड से बचाव हेतु पात्र लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया।

मालूम हो कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा लगातार कंबल वितरण कराया जा रहा है।पूर्व में पोठिया ,टेढ़ागाछ प्रखण्ड तथा ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चिन्हित लाभुकों यथा गरीब, असहाय,भिक्षुक, यायावर,वृद्ध ,महिलाओं के बीच कंबल वितरित किया गया है।

कंबल वितरण के मौके पर डीएम के अतिरिक्त वरीय उप समाहर्त्ता – सह – सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्वेतांक लाल,आईसीडीएस के सुशील कुमार झा व अन्य पदाधिकारी तथा मिक्की साहा उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई