दरभंगा /सुरेश भगत
बिहार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुके है ।मालूम हो कि दरभंगा में अपराधियों ने दिन दहाड़े डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है ।घटना शहर के अति व्यस्त नगर थाना स्थित बड़ा बाजार की है ।
शहर के अलंकार ज्वेलर्स में 8 से 10 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया और खुले आम फायरिंग करते हुए फरार हो गए ।
स्थानीय लोगों के मुताबिक 5 करोड़ से अधिक के गहने अपराधी लूट कर फरार हो गए है ।घटना के बाद देखते ही देखते दहशत में आस पास की दुकानों का सटर गिर गया और लोग दहशत में ईधर उधर भागते नजर आए ।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है ।
घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है।पुलिस ने मौके से कई गोलियों का खोखा भी बरामद किया है। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है ।
घटना की जानकारी पाकर एसएसपी बाबू राम और सिटी एसपी अशोक प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। एसएसपी ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका आकलन किया जा रहा है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।