किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पूरब पनासी गांव में मंगलवार देर रात दो चारपहिया वाहनों में आग लग गई।मामले को लेकर कहा जा रहा है कि वाहनों में आग लगा कर जला दिया गया है। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
पूरब पनासी निवासी मासूम रेज़ा ने पहाड़कट्टा थाना में लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे गांव के ही अब्बास आलम, शब्बीर आलम, हसीब आलम, मुन्तजीर आलम, मुदस्सिर आलम सहित अन्य लोग हथियार से लैस होकर उनके घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे।
घर में प्रवेश नहीं कर पाने पर आरोपियों ने बाहर खड़े उनके दो चारपहिया वाहन संख्या BR-37X-3464 एवं WB-74BR-6472—में पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पीड़ित परिवार नें थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहाड़ लगाई हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष के आरोपियों ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे साजिश बताया है। उनका कहना है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है और जमीन से संबंधित फैसला उनके पक्ष में आने की संभावना है।
इसी से बौखलाकर मासूम रेज़ा एवं उनके सहयोगियों ने खुद अपनी गाड़ियों में आग लगाकर गरीबों को फंसाने की साजिश रची है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दूसरे पक्ष के अनुसार, इससे पहले 23 जनवरी 2026 को अब्बास आलम ने पहाड़कट्टा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि मो. अब्दुल रहीम, अली अहमद, मासूम रेज़ा, वकार आलम सहित अन्य लोग पैसे के बल पर दबंगई करते हैं और मौजा पनासी, थाना संख्या-275, कायम खाता-271, रकबा 01 एकड़ 09 डिसमिल (प्लॉट 48-डी) की जमीन पर गलत तरीके से कायम हक बना लिया गया है, जिसकी अपील दर्ज है और नोटिस विपक्षी को प्राप्त हो चुका है।
अब्बास आलम ने यह भी आरोप लगाया था कि नोटिस मिलने के बाद नामजद आरोपी हथियार से लैस होकर उनके घर में घुसे, तोड़फोड़, गाली-गलौज की और जरूरी कागजात लूट लिए। साथ ही मासूम रेज़ा द्वारा “करोड़ों खर्च कर जान से मारने” की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया था।
इस संबंध में पहाड़कट्टा थाना प्रभारी फुलेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



























