हथियार नहीं मोबाइल लहरा रहा था युवक,पुलिस जांच में वायरल वीडियो का सच आया सामने

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

खगड़ा मेला गेट के मुख्य द्वार के पास शनिवार की रात्रि हथियार लहराते हुए एक वीडियो वायरल होने का मामला प्रकाश में आया था।खगड़ा मेला के मुख्य द्वार के पास हथियार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा था। इसकी जानकारी एसपी संतोष कुमार को मिलने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच की गई। पुलिस के द्वारा कई बिंदुओं पर वीडियो वायरल मामले की जांच की गई है।

जांच के बाद सच सामने आया है।जांच के लिए एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम स्थल पर पहुंची। पुलिस की टीम के द्वारा वीडियो की बारीकी से जांच की गई।वीडियो में एक युवक हथियार जैसे एक वस्तु को ऊपर की ओर लहरा रहा था। पुलिस की टीम के द्वारा जब बारीकी से वीडियो फुटेज को देखा गया तो उक्त युवक के हाथ में मोबाइल था।उक्त युवक मोबाइल को उपर की ओर लहराते हुए आगे बढ़ रहा था।

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा था ,उसकी जांच करवाई गई है।जांच में यह स्पष्ट देखा गया है की वीडियो में जो एक वस्तु हवा में लहराया जा रहा है,वह मोबाइल फोन है।लेकिन कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इसे कुछ और बताया जा रहा था,वो पूरी तरह से गलत है।इधर मामले में कई तरह की चर्चाएं हो रही थी।

यह भी बताया जा रहा है की दो दिन पूर्व वार्ड संख्या 32 के पार्षद प्रतिनिधि सह जदयू नेता मकसूद अंसारी उर्फ अनवर के द्वारा सदर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। पार्षद प्रतिनिधि ने अपने अपहरण के प्रयास की प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज करवाई थी।दावा किया जा रहा था, की उक्त वायरल वीडियो उसी से जुड़ा हुआ हो सकता है।हालांकि इस मामले पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई