संवाददाता/किशनगंज
कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन, 2026 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों के गठन हेतु प्रस्तावित मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची के प्रकाशन के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा करने के उद्देश्य से महानन्दा सभागार, किशनगंज में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा की गई। बैठक में निर्वाचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची के प्रकाशन से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया।
बैठक में यह भी बताया गया कि पूरे जिले के सभी प्रखंडों में कोशी स्नातक द्विवार्षिक निर्वाचन, 2026 हेतु इस जिले में कुल 08 (आठ) मतदान केन्द्र निर्वाचन विभाग द्वारा पूर्व से अनुमोदित हैं। बैठक में उपस्थित सभी माननीय सदस्यों को बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन, 2026 हेतु प्रकाशित प्रारूप सूची के अंतर्गत उक्त पूर्व अनुमोदित 08 (आठ) मतदान केन्द्रों की सूची की प्रति उपलब्ध कराई गई।
उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा उक्त प्रारूप सूची को सर्वसम्मति से पारित किया गया। किसी भी राजनैतिक दल द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई। तदनुसार, उक्त मतदान केन्द्रों की सूची को सूचना पट्ट पर प्रकाशित किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संबंधित पदाधिकारीगण एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


























