किशनगंज:माता सरस्वती की आराधना में डूबे जिले वासी,उल्लास और उमंग का माहौल

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि

किशनगंज जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,पोठिया,ठाकुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ में श्रद्धा, आस्था और उल्लास के साथ माता सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया।शुक्रवार सुबह से ही पूजा पंडालों और शिक्षण संस्थानों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। छात्र-छात्राओं ने विद्या, बुद्धि और विवेक की देवी मां सरस्वती से सफलता की कामना की।वही शनिवार को दूसरे दिन विधि विद्यान से माता सरस्वती की पूजा और विसर्जन अनुष्ठान विद्वान पुरोहितों के द्वारा संपन्न करवाया गया।

बता दे कि शनिवार की वजह से अधिकांश स्थानों पर आज प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाएगा ।पूजा को लेकर पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, वहीं ढोल-नगाड़ों और भक्तिमय गीतों से पूरा इलाका भक्तिरस में डूबा नजर आया।

जगह-जगह प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।
सरस्वती पूजा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

अधिकारियों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील की है।अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी गश्त करते दिखे।

कुल मिलाकर किशनगंज में सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हो रहा है, जहां आस्था के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द की भी खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई