उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा में डिग्री महाविद्यालय का होगा अस्थाई संचालन,भवन का हुआ भौतिक सत्यापन

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के डेरामारी पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा में डिग्री महाविद्यालय का अस्थाई संचालन होगा। विभागीय निर्देशानुसार इसे लेकर बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोशन कुमार उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा पहुंचे।

इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने डिग्री महाविद्यालय के संचालन को लेकर बिल्डिंग का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने बच्चों में गुणवत्ता शिक्षा और बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिक्षकों को कई अहम सुझाव दिए। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने कहा कि नए सत्र से डिग्री महाविद्यालय का उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा में अस्थाई रूप से संचालित होगा।

डिग्री महाविद्यालय के संचालन को लेकर यहां किसी को कोई आपत्ति नहीं है इसका प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाएगा। इस मौके पर पंचायत के मुखिया शाहबाज आलम उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरशद आजम फारुकी मध्य विद्यालय धनपुरा के प्रधानाध्यापक कैसर आलम सामाजिक कार्यकर्ता सरफराज खान समेत कई शिक्षक और शिक्षाविद मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई