किशनगंज : मारपीट व हिंसा की घटना, दो कांडों में चार नामजद अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार


पहाड़कट्टा थाना अंतर्गत छत्तरगाच्छ ओपी क्षेत्र के कुरसाकाटा में कार तथा बाइक की टक्कर के उपरांत दो पक्षों में हुई मारपीट, हिंसा और कानून व्यवस्था भंग करने की घटनाओं के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग अलग कांडों में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पहला मामला पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 09/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने नामजद अभियुक्त ज़मरुल, पिता इसराइल, निवासी कला सिंघिया तथा अफसर आलम, पिता जमालुद्दीन, निवासी गेरामारी, थाना पहाड़कट्टा, जिला किशनगंज को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


दूसरा मामला पहाड़कट्टा थाना कांड संख्या 10/26 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसमें नामजद अभियुक्त तैफुज उर्फ तहफूज, उम्र 22 वर्ष, पिता गुल मोहम्मद तथा गुल मोहम्मद, उम्र 48 वर्ष, पिता ईसा मोहम्मद, दोनों निवासी झाड़वाड़ी, थाना पोठिया, जिला किशनगंज को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को भी न्यायालय किशनगंज में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।


कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति भंग करने या आम लोगों के साथ हिंसा करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आगे भी ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रखेगी।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई