नियोजित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने पदोन्नति को लेकर सौंपा मांगपत्र

SHARE:

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

नियोजित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा किशनगंज की ओर से नियोजित शिक्षकों की कालबध्य पदोन्नति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा गया है। इस बाबत नियोजित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव जहांगीर आलम ने बताया कि नियमावली में दिए गए निर्देश के आलोक में यहां के शिक्षकों को कालबध्य पदोन्नति नहीं दी गई है। जबकि राज्य के अन्य जिलों में पदोन्नति दी जा चुकी है।

इस मौके पर नियोजित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा किशनगंज के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय,जिला सचिव जहांगीर आलम, जिला संयोजक शाहजाद अनवर राजा जिला कोषाध्यक्ष पंकज कुमार बोसाक, सदस्य जयंत कुमार दास, असगर मोबीन,सईद अख्तर, इकबाल अहमद,नदीम सरवर,बदर आलम, तौहीद काजमी, अब्दुल कादिर, मुकेश कुमार,नरेश कुमार दास,नूर जमाल,अली असगर, इंद्र दीप नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई