एनआईए की पूछताछ किशनगंज में तीसरे दिन भी जारी,कई लोगों से की जा रही है पूछताछ,जांच का बढ़ा दायरा

SHARE:

किशनगंज/राजेश दुबे

एनआई की टीम के द्वारा पूछताछ की प्रक्रिया लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी थी।प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन मामले में तीसरे दिन भी एनआईए की पूछताछ जारी है।टीम के द्वारा शुक्रवार से ही एक दर्जन से अधिक लोगों से सदर थाना में सघन पूछताछ की जा रही है। रविवार को कटिहार जिले के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया गया था।

अब टीम हर दिन नए नए लोगों से पूछताछ कर रही है। एनआईए की टीम के द्वारा अब पूछताछ का दायरा भी बढ़ने लगा है।हर दिन कोई न कोई पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल होने थाना पहुंच रहा है।पूछताछ को इतना गोपनीय रखा गया है की जहां पूछताछ की जा रही है, उस स्थान पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।वहां किसी को भी प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।यहां तक की पुलिस के अधिकारी भी इस बात से अनजान है की एनआईए की जांच की प्रक्रिया कब तक चलती रहेगी।थाना के सभी पुलिस कर्मी इस पूरी प्रक्रिया से अनजान है।

एनआईए की टीम के द्वारा शनिवार से ही पूछताछ का दायरा बढ़ाया गया था। पहले दिन शुक्रवार को दो लोगों से पूछताछ की गई थी।शनिवार को भी आधा दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई थी। शनिवार की अहले सुबह से ही अलग अलग लोगों से पूछताछ की जा रही थी। रविवार को भी सुबह से देर शाम तक पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में कुछ बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

फिलहाल एनआईए के अधिकारी मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।लेकिन जिस तरह से लंबी पूछताछ चल रही है,उसके बाद मामले की गंभीरता को समझा जा सकता है।यहां बता दें की पीएफआई संगठन मामले में एनआईए की टीम के द्वारा कई स्तर पर जांच की जा रही है।

जांच के दौरान ही एनआईए की टीम शुक्रवार को किशनगंज पहुंची थी।जिसमें टीम कई बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।बताया जाता है की पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी की सितंबर 2025 में गिरफ्तारी के बाद से एनआईए का फोकस सीमांचल क्षेत्र पर बढ़ गया था।इसके बाद से ही एनआईए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।

सबसे ज्यादा पड़ गई