नए साल में सख्ती, मिरामनी पुल के पास 7.8 लीटर विदेशी बीयर के साथ युवक गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार


नए साल के पहले दिन ही छत्तरगाच्छ पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त संदेश दिया है। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष गश्ती अभियान के दौरान छत्तरगाच्छ मिरामनी पुल के समीप एक युवक को विदेशी बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार युवक की पहचान बुधलाल हेमब्रम, उम्र 22 वर्ष, पिता सुपौल हेमब्रम, ग्राम बारहटिया, थाना पहाड़कट्टा, जिला किशनगंज के रूप में हुई है। युवक के पास से कुल 7.8 लीटर विदेशी बीयर बरामद की गई। वह इसे अवैध रूप से परिवहन कर रहा था।


यह कार्रवाई छत्तरगाच्छ कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में की गई। गश्ती दल ने मिरामनी पुल के पास संदिग्ध गतिविधि देखकर युवक को रोका और तलाशी के दौरान शराब बरामद की। इसके बाद उसे मौके से हिरासत में ले लिया गया।


पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद अवैध शराब के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। नए साल में कानून व्यवस्था को सख्त बनाए रखने और युवाओं को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से गश्ती और जांच को और तेज किया गया है।


गिरफ्तार युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने साफ कहा कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। लगातार छापेमारी और गश्ती के माध्यम से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई