किशनगंज:19वीं वाहिनी एसएसबी ने मनाया 24वां स्थापना दिवस,कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

SHARE:

ठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, ठाकुरगंज द्वारा शुक्रवार, 27 दिसंबर 2025 को अपना 24वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय वन्दन सक्सेना, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी तथा विशिष्ट अतिथि ठाकुरगंज विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। वहीं ठाकुरगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्री कृष्ण सिंह उर्फ सिकंदर पटेल की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर उप महानिरीक्षक मंजीत सिंह पड्डा (क्षेत्रक मुख्यालय रानीदंगा), कमांडेंट मितुल कुमार (8वीं वाहिनी खपरैल), कमांडेंट योगेश सिंह (41वीं वाहिनी रानीदंगा), कमांडेंट (मेडिकल) डॉ. मंजीत भाटिया, उप कमांडेंट स्वपन कुंडू (12वीं वाहिनी किशनगंज) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा ने स्वागत भाषण में वाहिनी की प्रचालन उपलब्धियों एवं गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि 19वीं वाहिनी वर्ष 2001 में स्थापित हुई थी। वर्तमान में ठाकुरगंज में तैनात रहते हुए वाहिनी भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा, घुसपैठ, सीमा तस्करी एवं राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जन-जागरूकता एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस मौके पर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता और समर्पण के कारण आज सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सुरक्षित वातावरण में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि सीमा क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को इसकी सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

मुख्य अतिथि महानिरीक्षक वन्दन सक्सेना ने वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों को 24वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं उत्कृष्ट सेवाओं की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान बलकार्मिकों के परिवारजनों एवं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी से आए जैज़ बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वाहिनी मुख्यालय में लगाए गए विभिन्न खाद्य स्टॉलों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

समारोह में उप कमांडेंट विनोद कुमार दास, जगजीत बहादुर जेगवार, विकास कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई