संवाददाता/ किशनगंज
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुर्लीकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाखो रुपए का अंग्रेजी शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है ।पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि ठाकुरगंज की ओर से एक पिकअप से विदेशी शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है।
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु तत्काल अंचल पुलिस निरीक्षक ठाकुरगंज के नेतृत्व में NH-327-E मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही पिकअप जिसका रजि० नं0-BR31GB3277 को रोका गया।
उक्त पिकअप वाहन की जॉच हेतु थाना ला कर विधिवत् तालाशी ली गयी, जिसमें कुल 1124.250 ली० अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस संदर्भ में कुर्लीकोट थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान नीतीश कुमार उम्र 20 वर्ष पिता लाल बाबू राय सा० मिर्जा नगर थाना महुआ जिला वैशाली के रूप में हुई है।
छापामारी दल में ये थे शामिल
पु०नि० पंकज कुमार पंत, अंचल पुलिस निरीक्षक,थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार, दिलिप कुमार चौबे, संजय कांत पाठक, मुकेश कुमार शर्मा, बबलू कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

























