किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना क्षेत्र के धर्मगंज के रहने वाले एक युवक के दरभंगा जिले से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है।युवक विशाल कुमार मंडल के लापता होने से संबंधित मामला युवक विशाल के परिजन ने सोमवार को सदर थाना में दर्ज करवाई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवक विशाल को 21अक्टूबर को किसी का कॉल आया था।कॉल आने के बाद विशाल अपने धर्मगंज स्थित घर से निकला था। घर से निकलकर कैलटेक्स चौक पहुंचा।
कैलटेक्स चौक से वाहन किराए में लेकर दरभंगा की ओर निकल गया।उसे दरभंगा जिले के ही किसी व्यक्ति का कॉल आया था। कैलटेक्स चौक से दरभंगा मनिगाछी के लिए निकला था।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त वाहन के चालक शंकर दास से विशाल के परिजनों ने जब विशाल के बारे में जानकारी ली तब चालक ने परिजनों को जानकारी देते हुए बताया था की विशाल के कहने पर विशाल को मनिगाछी के पास गंगा यादव के पास लेकर पहुंचा था।
वहां विशाल गाड़ी से उतर कर कही चले गया।थोड़ी देर बाद विशाल अन्य दो लोगों के साथ आया और चालक को किराया दे दिया।उसके बाद वाहन का चालक वाहन लेकर वापस किशनगंज आ गया।उसी दिन से विशाल लापता है।
काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला।परिजनों ने युवक विशाल के अपहरण की आशंका जताई है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि युवक विशाल के लापता होने की प्राथमिकी परिजनों के द्वारा दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद युवक की खोजबीन की जा रही है।

























