बहादुरगंज थाना में जनता दरबार सह जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की सुनी समस्या

SHARE:

संवाददाता/बहादुरगंज

राज्य सरकार के द्वारा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सभी थानों में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनने तथा वहीं से आवेदन पर अमल करने की बात कही गई है, जिसको लेकर सोमवार को किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार बहादुरगंज थाना पहुंचे जहा आयोजित जनता दरबार सह जनसंवाद में पहुंचे फरियादियों की फरियाद सुनी।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के बहादुरगंज थाना पहुंचने पर उन्हें सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

ठंड के बावजूद जनसंवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ साथ फरियादी पहुंचे थे । पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि जनता दरबार में आठ फरियादियों की समस्या सुनी गई है और संबंधित अधिकारी को समाधान का निर्देश दिया गया है ।

श्री कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जाम की समस्या एवं युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन सहित अन्य मामलों से अवगत करवाया गया है ।श्री कुमार ने कहा कि नशे के सभी तस्करों के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि देह व्यापार के धंधेबाजों और अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी ।

श्री कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का जिस प्रकार से पूर्व में सहयोग मिलता रहा है अपेक्षा है कि आगे भी थाना को सहयोग मिलेगा ।इस मौके पर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई