सुशासन सप्ताह के तहत धवेली पंचायत में “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम आयोजित,ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान पर जोर

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह

किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित राजीव गांधी सेवा भवन में शनिवार को सुशासन सप्ताह के अवसर पर “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर शशिम सौरभ सुमन ने की। यह सुशासन सप्ताह 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा, जिसके तहत प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है।

डायरेक्टर शशिम सौरभ सुमन ने कहा कि सुशासन सप्ताह सरकार की एक महत्वाकांक्षी और जनहितकारी पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य प्रशासन और आम नागरिकों के बीच की दूरी को समाप्त करना तथा शासन की योजनाओं को सीधे लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड या जिला कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। प्रशासन स्वयं गांव में पहुंचकर जनता की बात सुन रहा है और मौके पर ही समाधान की दिशा में पहल कर रहा है।

डायरेक्टर शशिम सौरभ सुमन ने अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता से जुड़े प्रत्येक मामले को संवेदनशीलता, पारदर्शिता और गंभीरता के साथ लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसके लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे अपनी समस्याएं खुलकर रखें ताकि उनका समाधान समयबद्ध तरीके से किया जा सके।


प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि “प्रशासन गाँव की ओर” कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी एक ही मंच पर उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। भूमि विवाद, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, मनरेगा, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि कई मामलों का निष्पादन मौके पर ही कर दिया गया है, जबकि शेष आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से वंचित न रहना पड़े।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि गांव में ही अधिकारियों की उपलब्धता से उन्हें काफी सहूलियत हुई है और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना जा रहा है। सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित यह कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच मजबूत सेतु का कार्य कर रहा है, जिससे शासन की योजनाएं प्रभावी रूप से धरातल पर उतर रही हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई