किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के डायरेक्टर शशि सौरभ मणि की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार एवं प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना था।
बैठक को संबोधित करते हुए डीआरडीए डायरेक्टर शशि सौरभ सुमन ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यूजर चार्ज की वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप हर हाल में पूरी की जाए। उन्होंने बताया कि अब तक प्रखंड स्तर पर मात्र 50 प्रतिशत यूजर चार्ज ही जमा हो पाया है, जो संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आगामी 10 दिनों के भीतर 100 प्रतिशत यूजर चार्ज जमा कराया जाए, अन्यथा संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यूजर चार्ज से ही स्वच्छता से जुड़े कार्यों का नियमित संचालन संभव है।
डीआरडीए डायरेक्टर ने महादलित गांवों में विशेष रूप से अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि वहां घर-घर जाकर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का शौचालय बनकर तैयार है, उनका फॉर्म भरकर तुरंत प्रखंड मुख्यालय में जमा कराया जाए, ताकि उन्हें समय पर सहायता राशि का भुगतान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों को किसी भी स्थिति में लाभ से वंचित नहीं रखा जाएगा।
शशि सौरभ मणि ने डब्ल्यू.पी.यू. (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) भवन में नियमित रूप से कचरा जमा करने तथा पंचायत स्तर से कचरा उठाव की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिया कि कचरा प्रबंधन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन स्वच्छता का अहम हिस्सा है और इसे प्रभावी ढंग से लागू करना जरूरी है।
इसके अलावा उन्होंने सभी पंचायतों के सार्वजनिक स्थलों—जैसे बाजार, चौक-चौराहे, विद्यालय परिसर, पंचायत भवन एवं सामुदायिक भवन—में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा वातावरण न केवल बीमारियों से बचाव करता है, बल्कि लोगों में सकारात्मक संदेश भी देता है।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि प्रखंड प्रशासन स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षकों से अपील की कि वे अपने दायित्वों का ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। बीडीओ ने कहा कि यूजर चार्ज वसूली, शौचालय निर्माण एवं कचरा प्रबंधन में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।
प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार ने स्वच्छता कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि सभी पंचायतों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। बैठक के अंत में डीआरडीए डायरेक्टर शशिम सौरभ सुमन ने कहा कि टेढ़ागाछ प्रखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में आदर्श बनाना लक्ष्य है और इसके लिए सभी को मिलकर गंभीर प्रयास करने होंगे।



























