कांड दैनिकी लेखन में शिथिलता के आरोप में 25 अनुसंधानकर्ताओं का रोका गया वेतन

SHARE:

किशनगंज/ प्रतिनिधि

जिले में अपराध नियंत्रण और मामलों के निष्पादन को बढ़ावा देने के लिए एसपी सागर कुमार ने एक ओर जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित किया है, वहीं लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की है।

नवंबर माह में सर्वाधिक मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन करने पर ठाकुरगंज थाना की पुलिस अवर निरक्षक सुनीता कुमारी को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।एसपी सागर कुमार ने बताया कि अवर निरीक्षक सुनीता कुमारी ने नवंबर महीने में कुल 9 कांडों का निष्पादन किया, जो जिले में सबसे अधिक है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

एसपी ने कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस बल में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और अपराध करने वालों पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है। सुनीता कुमारी जैसे महिला पुलिसकर्मियों का यह प्रदर्शन अन्य के लिए प्रेरणादायक है। वहीं दूसरी ओर एसपी सागर कुमार ने कांड के निष्पादन में लापरवाही बरतने के आरोप में 25 पुलिस अधिकारी का वेतन रोक दिया है।

इनमें सोलह अवर निरीक्षक और नौ सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी है।इन सभी पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मागा गया है।इस सूची में तीन थानाध्यक्ष भी है।

इन पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने कांड दैनिकी को समय पर और सही ढंग से नहीं लिखा, जिससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हुई।एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा बेहद जरूरी है।

लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई पुलिस बल को और अधिक जवाबदेह बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसे प्रोत्साहन और दंड दोनों जरूरी हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई