किशनगंज की आकृति ने कामन लॉ एडमिशन टेस्ट में हासिल की 13वां रैंक, बधाई देने वालो का लगा तांता

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड के बिशनपुर की बेटी आकृति अग्रवाल ने कामन ला एडमिशन टेस्ट में आल इंडिया में 13‌ वां रैंक हासिल कर स्वजन समेत जिला का नाम रोशन किया है। बिशनपुर बाजार के कारोबारी कमल किशोर अग्रवाल की पौत्री एवं नीरज अग्रवाल की पुत्री आकृति अग्रवाल ने विधि क्षेत्र की प्रतिष्ठित परीक्षा में पूरे भारत में 13वां स्थान हासिल कर‌ एक उदाहरण पेश की है।

इस संदर्भ में वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता कुमार प्रखर आर्य ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तक का सफर में आकृति अग्रवाल की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। आकृति अग्रवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिशनपुर के शिक्षा निकेतन से प्राप्त की।

इसके बाद डीजी गोयनका सिलिगुड़ी से10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में आकृति अग्रवाल विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार में आगे की पढ़ाई कर रही है।बचपन से ही कानून (ला) के क्षेत्र में रुचि होने के कारण वह कड़ी मेहनत की और पहला ही प्रयास में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सबको गौरवांवित किया है ।

इससे परिवार में खुशी है।इसे लेकर आकृति के पिता नीरज अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद देता हूं।जिनके सही दिशा-निर्देशों और मेरी पुत्री की कड़ी मेहनत व लगन से यह मुकाम हासिल हुआ है। इस बाबत आकृति अग्रवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्ग दर्शन से यह सफलता मिली है।

सबसे ज्यादा पड़ गई