किशनगंज/प्रतिनिधि
उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया।जिसमें कुल दस लोगों को पकड़ा गया।सभी व्यक्तियों को शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया। एक युवक को मंगलवार को शराब के साथ पकड़ा गया।
कार्रवाई रामपुर चेक पोस्ट,फ़रिंगगोला चेक पोस्ट आदि में की गई।कुछ लोग बाइक से शराब पीकर बंगाल से शहर में प्रवेश कर रहे थे।
उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में उक्त कार्रवाई अलग अलग स्थानों से की गई है। शराब के साथ पकड़े गए युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।सभी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

























