किशनगंज/पोठिया/राज कुमार
थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के रमणिया पोखर के पास से अवैध रूप से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया।
पुलिस द्वारा की गई जांच में ट्रैक्टर चालक बालू परिवहन से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया। मामले की जानकारी अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन निरीक्षक को दे दी गई है। नियमों के उल्लंघन को लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि अवैध खनन और बालू माफियाओं के खिलाफ थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी संसाधनों के अवैध दोहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पोठिया पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में पुलिस लगातार सक्रिय है। इससे अवैध खनन पर अंकुश लगेगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी।

























