किशनगंज:पुलिस ने बालू लोड एक ट्रक को किया जब्त

SHARE:

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

छतरगाछ पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। किशनगंज ठाकुरगंज मुख्य सड़क पर छतरगाछ पेट्रोल पंप के समीप देर शाम संध्या गश्ती के दौरान ले जा रहे अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रक पकड़ा हैं।


पुलिस ने ट्रक को रोककर जांच की। जांच के दौरान बालू के परिवहन से जुड़े वैध कागजात चालक नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर छतरगाछ पुलिस कैंप परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया।


इस कार्रवाई की सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दे दी गई है। मामले में खनन और परिवहन नियमों के उल्लंघन को लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और बालू के स्रोत की भी जांच की जा रही है।

पुलिस कैंप प्रभारी राम बहादुर शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और अवैध बालू परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।


स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अवैध बालू खनन से सड़कें खराब हो रही हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। पुलिस की सख्ती से ऐसे कारोबार पर रोक लगेगी और आम लोगों को राहत मिलेगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई