सफलता:किशनगंज के डॉ. अरिहंत ने प्रतिष्ठित बोस्टन (अमेरिका) के सेंट विंसेंट हॉस्पिटल से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिसिन (इंटरनल मेडिसिन) की कठिन रेजीडेंसी में हासिल की सफलता,परिजनों में हर्ष का माहौल 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

किशनगंज के लाल डॉ. अरिहंत सुराणा की एक और बड़ी उपलब्धि,डॉ. अरिहंत ने प्रतिष्ठित बोस्टन (अमेरिका) के सेंट विंसेंट हॉस्पिटल से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिसिन (इंटरनल मेडिसिन) की कठिन रेजीडेंसी सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद अब डॉ. अरिहंत सुराणा को क्रिटिकल केयर मेडिसिन एवं पल्मोनरी मेडिसिन में सुपर-स्पेशलाइजेशन (फेलोशिप) के लिए अमेरिका के सर्वोच्च संस्थानों में से एक यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट में चयनित किया गया है।

यह फेलोशिप अमेरिका में सबसे प्रतिस्पर्धी और सम्मानजनक कार्यक्रमों में से एक मानी जाती है, जिसमें विश्व भर से केवल चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों को ही प्रवेश मिलता है।डॉ. अरिहंत की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार गौरवान्वित हुआ है,

बल्कि किशनगंज और पूरे बिहार के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा बन गई है कि मेहनत और लगन से विश्व के किसी भी कोने में ऊँचाइयाँ छुई जा सकती हैं।समाजसेविका बिमला देवी सुराणा के पौत्र और अजय-सुमन सुराणा के पुत्र हैं अरिहन्त।

सबसे ज्यादा पड़ गई