28 नवंबर से आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा
किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 28 नवंबर से शुरू हो चुका है, जो आगामी 12 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरुष नसबंदी को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि सरकार परिवार नियोजन को मजबूत करने और जनसंख्या संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष पहल कर रही है। डॉ. कुमार ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा परिवार नियोजन के सभी साधन सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी आवश्यकतानुसार सुरक्षित उपाय अपना सके।
उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी एक सरल, सुरक्षित और प्रभावी प्रक्रिया है, जिसमें ज्यादा समय नहीं लगता और इसके दुष्प्रभाव भी बेहद कम होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी गांव–गांव जाकर लोगों को पुरुष नसबंदी के फायदे, प्रक्रिया और इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में जानकारी देंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
जागरूकता के माध्यम से पुरुषों को परिवार नियोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि नसबंदी कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की ओर से ₹3000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जो लाभार्थी के खाते में सीधे भेजी जाएगी।
यह राशि लोगों को प्रोत्साहित करने और परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने परिवार के भविष्य, आर्थिक स्थिरता और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस अभियान का लाभ उठाएँ। पीएचसी टेढ़ागाछ पूरे पखवाड़े के दौरान परामर्श, सुविधा और आवश्यकता अनुसार तत्काल सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।



























