किशनगंज:उत्पाद टीम ने 40.600 लीटर शराब किया जप्त

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि


उत्पाद टीम ने सोमवार को ब्लॉक चौक के पास से ई – रिक्शा से ले जाया जा रहा 40.600 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है।शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के निर्देश पर की गई।शराब को बंगाल से हलिम चौक ब्लॉक चौक होते हुए कोचाधामन की ओर ले जाया जा रहा था।

जिसे किसी के पास डिलेवरी दी जाने वाली थी।उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि चेक पोस्टों व अन्य स्थानों में लगातार जांच अभियान चलाया जाता है।इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को बंगाल से ई रिक्शा से शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व ब्लॉक चौक के पास वाले रास्ते में निगरानी बरतने लगी।तभी एक ई – रिक्शा आगे गुजर रही थी।

उत्पाद टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया। ई – रिक्शा की तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया।ई – रिक्शा में 26.100 लीटर विदेशी शराब और 14.500 लीटर बीयर लोड था।वाहन व आरोपी को गिरफ्तार कर उत्पाद थाना लाया गया।पकड़े गए आरोपी ने उत्पाद विभाग को पूछताछ में बताया की वह शराब किसी व्यक्ति को देने वाला था।उत्पाद थानाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि लगातार सतर्कता बरतते हुए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।शराब बेचने व पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई