कुलभूषण सिंह/ठाकुरगंज
19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज में सोमवार को वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवायों में स्वच्छता की शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व द्वितीय कमान अधिकारी एवं कार्यवाहक कमान्डेंट श्री एम. ब्रोजेन सिंह ने किया, जिन्होंने समस्त कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल परिसर की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे संपूर्ण जीवन से जुड़ी अनुशासन और जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि कार्यक्षमता और मनोबल भी बढ़ाता है। उन्होंने सभी कार्मिकों से अपील की कि स्वच्छता पखवाड़े की भावना को केवल 15 दिनों तक न रखें, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या का स्थायी हिस्सा बनाएं।
इस मौके पर वाहिनी की ओर से बताया गया कि 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन विशेष गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियाँ, वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान तथा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम शामिल रहेंगे। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए भी विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई गई है।
कार्यक्रम में अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी तथा बल के सभी कार्मिक उपस्थित थे। सभी से स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की गई, ताकि पखवाड़ा अपने उद्देश्य में सफल हो सके।





























