किशनगंज में ई -रिक्शा की चोरी, दर्ज करवाई गई प्राथमिकी

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि

टाऊन थाना में बुधवार को एक ई -रिक्शा की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मोहिद्दीनपुर निवासी मोहम्मद अख्तर ने सदर थाना में ई -रिक्शा चोरी की शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है की उक्त ई -रिक्शा चोरी उसकी पत्नी के नाम से है।

वह ई -रिक्शा को बस स्टैंड के पास लगाकर शौच करने चले गए थे। शौच करके वायस आया तो देखा की ई -रिक्शा वहां से गायब थी।काफी खोजबीन के बाद भी ई -रिक्शा नहीं मिली।पीड़ित ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ई -रिक्शा की बरामदगी की गुहार लगाई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई