किशनगंज/अरुण कुमार
फारबिसगंज थाना क्षेत्र में बीते 20 नवंबर को किराना व्यवसाई के दुकान पर अज्ञात अपराधियों द्वारा किए गए लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि इससे पहले पुलिस ने एक लाइनर को गिरफ्तार किया था ।
गौरतलब हो कि जीवराज पारख चौक के पास स्थित ओम एजेन्सी कि दूकान में चार अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर 8 लाख ,21,000/-रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बीते दिनों एक लाइनर को गिरफ्तार किया गया था उसकी निशानदेही पर एक अन्य लाइनर को भी गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर मधेपुरा जिले से बाबुल कुमार को गिरफ्तार किया गया था।
श्री साहा ने बताया कि लुट की 80 हजार रुपए बरामद की गई है और घटना में शामिल अन्य अपराधियों भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कांड के उद्भेदन में थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के साथ साथ अपर थाना अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार गुप्ता , आशुतोष कुमार मिश्रा, विजय कुमार, आकाश कुमार, काजल कुमारी, दीपक कुमार शामिल थे ।




























