बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
ठाकुरगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327 ई पर बुधवार की सुबह एलआरपी चौक के समीप सड़क किनारे खड़ी गिट्टी लदी एक ट्रक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जहां इस घटना में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं घटना घटित होते देख आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराकर घटना की जानकारी बहादुरगंज थाना की गश्ती दल को उपलब्ध कराया गया।
घायल मरीज की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची ट्रैफिक थाना किशनगंज की पुलिस बल के द्वारा मृतक ट्रक चालक के शव का पोस्टमार्टम करा कर दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाही प्रारंभ कर दी है।
थानाध्यक्ष ट्रैफिक थाना किशनगंज धन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक ट्रक चालक की पहचान देवरता कुमार दार्जिलिंग निवासी के रूप में हुई है। जहां मृतक ट्रक चालक के परिजनों को घटना की सूचना से अवगत करा दिया गया है।




























