संविधान दिवस पर किशनगंज न्यायालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित,पढ़ी गई प्रस्तावना

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना के पाठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा की गई।कार्यक्रम में भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।

जिसमें जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सुरेश कुमार सिंह-2; पीठासीन पदाधिकारी, विशेष न्यायाधीश, उत्पाद न्यायालय प्रथम, किशनगंज, नीरज किशोर सिंह, विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम, दीपचन्द पाण्डेय ,पीठासीन पदाधिकारी विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय, सुमित कुमार सिंह, सीजेएम मुक्तेश मनोहर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री ओम शंकर के अतिरिक्त अन्य न्यायिक दंडाधिकारीगण उपस्थित थे।

उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त मंडल कारा, किशनगंज में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर की अध्यक्षता में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पठन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही बंदियों को शिक्षा का अधिकार, संविधान की समझ तथा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में कारा अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, सहायक अधीक्षक पवन कुमार साह, पूजा कुमारी, उपाधीक्षक मंडल कारा प्रदीप कुमार सिंह , जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज की पैनल अधिवक्ता अर्चना एवं मंडल कारा किशनगंज के बंदी उपस्थित थे।

सुरक्षित स्थान में कार्यक्रम आयोजित

संविधान दिवस पर जुलजुली स्थित सुरक्षित स्थान किशनगंज में भी शिक्षा का अधिकार, संविधान की समझ तथा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां विधि विरुद्ध किशोरों को संबंधित विषय पर जानकारी दी गई। |

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई