गलगलिया पुलिस ने पिकअप से करीब 112.020 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन चालक व सहचालक को किया गिरफ्तार

SHARE:

गलगलिया/दिलशाद

गलगलिया पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कारवाई करते हुए गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मद्य निषेध चेकपोस्ट के समीप एनएच 327 ई पर चेकिंग के दौरान बंगाल की तरफ से आ रही एक पिकअप से विदेशी शराब की खेप के साथ दो व्यक्तियों को अपने हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 327 ई होकर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को पिकअप में छिपा कर बिहार लाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने
गश्ती पदाधिकारी पीटीसी शंभू कुमार सहित पुलिस जवान के साथ गलगलिया चेकपोस्ट के समीप एनएच 327 ई पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान बंगाल की ओर से आ रही बीआर 33 जी बी 4103 नंबर की पिकअप को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया गया।

पुलिस द्वारा चालक से पूछने पर खाली पिकअप है बताया गया। वहीँ शक होने उक्त पिकअप की सघन तलाशी ली गई तलाशी के दौरान पिकअप के अंदर छिपा कर लाए जा रही विदेशी शराब बरामद की गई। जिसमें करीब 112.020 लीटर के विदेशी शराब बरामद हुई।

वहीँ गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा आरोपी ट्रक चालक व सहचालकपिंटु कुमार उम्र-28 वर्ष पिता- विनोद महतो, साकिन- बेझाडीह ,वार्ड नं0-03 , थाना-समस्तीपुर मुहफ्फसील , जिला-समस्तीपुर एवं छोटु कुमार पिता रघुनाथ महतो , साकिन- समस्तीपुर, वार्ड नं0-03 थाना समस्तीपुर मुहफ्फसील, जिला – समस्तीपुर के विरूध अवैध शराब का क्रय बिक्रय, परिवहन करने के आरोप में थाना कांड संख्या 100/25 दर्ज करते हुए उत्पाद अधिनियम की धारा 30(a) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया गया है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई