विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में शुक्रवार को आगामी 28 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले परिवार नियोजन पखवारा एवं पुरुष नसबंदी पखवारा के सफल संचालन को लेकर समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने की।
बैठक में कार्यक्रम को प्रभावी एवं सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पंचायत प्रतिनिधियों तथा समुदाय स्तर पर कार्य कर रहे सभी सहयोगियों के बीच तालमेल बनाने पर विशेष जोर दिया गया। बीडीओ ने कहा कि परिवार नियोजन पखवारा जनसंख्या नियंत्रण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य संरक्षण तथा जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है।
उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को लक्ष्य निर्धारण, बैठक संचालन, फ़ील्ड भ्रमण एवं जागरूकता गतिविधियों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में डॉ. प्रमोद कुमार, अजय कुमार साह, अभिषेक कुमार, वकील अहमद, कोऑर्डिनेटर अमलेश कुमार, आशा कार्यकर्ता एवं आशा फेसिलिटेटर मौजूद रहे। डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि पखवारा के दौरान नसबंदी सेवाओं, गर्भनिरोधक साधनों, अस्थायी एवं स्थायी विधियों, परामर्श सेवाओं तथा जनजागरूकता गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आशा एवं आशा फेसिलिटेटरों को घर-घर संपर्क कर लोगों को योजना के लाभ, उपलब्ध सेवाओं और सुरक्षित परिवार नियोजन के महत्व के बारे में जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे तथा पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाएगा। अंत में बीडीओ ने सभी संबंधित कर्मियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान कर पखवारा को सफल बनाने की अपील की।



























