एआईएमआईएम के नवनिर्वाचित विधायक तौसीफ आलम की बढ़ी मुश्किल,चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाने का आरोप, कारवाई की मांग

SHARE:

राजेश दुबे/किशनगंज

बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित एआईएमआईएम विधायक तौसीफ आलम पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाने का आरोप लगा है। स्थानीय निवासी आसिफ अकरम ने मंगलवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम विशाल राज को लिखित शिकायत कर कारवाई की मांग की है।

मालूम हो कि विधायक तौसीफ आलम ने हालिया विधानसभा चुनाव में दाखिल नामांकन पत्र और शपथ-पत्र में अपनी तीन संतानों (दो पुत्रियां और एक पुत्र) का जिक्र ही नहीं किया, जबकि नियम के अनुसार निर्वाचन में उम्मीदवार को अपनी सभी आश्रित संतानों की पूरी जानकारी देनी अनिवार्य है।

शिकायतकर्ता आसिफ अकरम ने आगे आरोप लगाया है कि तौसीफ आलम इससे पहले चार बार विधायक रह चुके हैं और उन्हें विधायक पेंशन भी मिल रही है, लेकिन नामांकन पत्र में पूर्व विधायक होने और पेंशन प्राप्त करने का कोई उल्लेख नहीं किया गया। इसे जानबूझकर तथ्य छिपाने की कोशिश बताया गया है।

शिकायत की प्रतिलिपि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग, पटना को भी भेजी गई है।

जिला निर्वाची पदाधिकारी विशाल राज ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें विधायक तौसीफ आलम के नामांकन और शपथ-पत्र में गलत/अधूरी जानकारी देने संबंधी लिखित परिवाद प्राप्त हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद इस पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।”

अगर आरोप सही पाए गए तो यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 125A के तहत आपराधिक मामला बन सकता है, जिसमें तीन महीने से दो वर्ष तक की कैद या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। साथ ही निर्वाचन आयोग सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई भी कर सकता है।मामला उजागर होने के बाद राजनीति गर्म हो गई है।हालाकि ए आई एम आई एम के समर्थक इसे साजिश बता रहे है। गौरतलब हो कि तौसीफ आलम इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी से चार बार विधायक रहे है ।बीते 2020 के चुनाव में मिली हार के बाद उन्होंने विधान सभा चुनाव से ठीक पहले एआईएमआईएम का दामन थाम लिया था और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रो मुसब्बीर आलम को भारी मतों से चुनाव में हरा कर जीत हासिल किया है।
अब सभी की निगाहें निर्वाचन आयोग के अगले कदम पर टिकी हैं। यदि जांच में तथ्य छिपाने की पुष्टि हुई तो बिहार विधानसभा में एक और सदस्यता रद्द होने का मामला बन सकता है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई