किशनगंज में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 तस्कर गिरफ्तार, ब्राउन शुगर और गांजा बरामद

SHARE:

संवाददाता/पौआखाली

किशनगंज पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ब्राउन शुगर तथा गांजा बरामद किया।

पौआखाली थाना पुलिस को नशा तस्करी के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी तेज कर दी। इसी क्रम में नगर पंचायत पौआखाली में दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इखलाक (26 वर्ष, पिता मुर्तजा) और विष्णु कुमार राय (26 वर्ष, पिता जयनाथ लाल) के रूप में हुई है। ये दोनों पौआखाली, किशनगंज के निवासी हैं। इनके पास से 4 ग्राम ब्राउन शुगर, 3.31 ग्राम गांजा और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए।

इखलाक और विष्णु कुमार राय से पूछताछ के बाद उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मुख्य तस्कर उमर फारुख (30 वर्ष, पिता जावेद खान, निवासी सिमलबाड़ी, पौआखाली) को मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी उमर फारुख का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पौआखाली थाना में कांड संख्या 45/25, दिनांक 14.06.25, धारा 8(c)/21(a) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है। गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों को मंगलवार को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई