किशनगंज/रणविजय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ठाकुरगंज में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव के विरुद्ध परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जीवनभर परिवारवाद को ही बढ़ावा दिया, उन्होंने पत्नी को
मुख्यमंत्री बनाया, बेटा बेटी को ही आगे बढ़ाने का काम किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में कोई काम नहीं किया, हमलोग जब 2005 के बाद सत्ता में आए तब से हर क्षेत्र में हर तबके का बिना कोई भेदभाव किए विकास किया। एनडीए की सरकार में सभी तबकों के साथ साथ मुसलमानों के आर्थिक सामाजिक राजनीतिक और शैक्षणिक विकास के लिए बहुत काम किया।
सीएम ने कहा कि 2006 के बाद हमारी सरकार ने मदरसों को सरकारी दर्जा दिया और मदरसा शिक्षकों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन देने का काम किया है। हमारी सरकार ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी की, मुस्लिम छात्र छात्राओं के लिए अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और छात्रवास का निर्माण कराया। हमने हिंदुओं के मंदिरों को भी चहारदीवारी से घेरने का काम किया।
उन्होंने आगे कहा कि बिजली फ्री की और आज उपभोक्ताओं को बिजली बिल नही देना पड़ता है। हमने सड़क स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल सहित तमाम आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में काफी काम किया है जो पूर्व की राजद सरकार ने कभी नहीं किया। बिहार के विकास में केंद्र सरकार काफी मदद कर रही है। नीतीश कुमार ने मंच से हाथ उठाकर जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल को भारी मतों से जीताने की अपील की साथ ही कोचाधामन से भाजपा प्रत्याशी वीना देवी के पक्ष में भी वोट देने की अपील की है ।
बिहार की जनता ने NDA सरकार बनाने का बना लिया है मन : डॉ दिलीप कुमार जायसवाल
वही बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने भी जनसभा को संबोधित किया और कहा कि बिहार में एक बार फिर से NDA गठबंधन की सरकार बनेगी ।जनसभा में सीएम नीतीश कुमार मौजूद थे । डॉ जायसवाल ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो विकास का रफ्तार पकड़ा है उसे एक एक जनता जान चुकी है । डॉ जायसवाल ने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि फिर से एक बार NDA सरकार बनाना है।
कार्यक्रम में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,नौशाद आलम,गोपाल अग्रवाल, वीणा देवी सहित अन्य नेता एवं हजारों की संख्या में आम नागरिक मौजूद थे ।




























