पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ बज्र गृह व संतरी पोस्ट का लिया जायजा

SHARE:

किशनगंज/संवाददाता

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।इसी क्रम में एसपी श्री कुमार सोमवार की शाम को किशनगंज विधानसभा के अलग अलग क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे।वे निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान एसपी श्री कुमार ने बज्र गृह और संतरी पोस्ट का निरीक्षण किया।

एसपी ने सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की।वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के संचालन आदि पर चर्चा की।एसपी ने मौजूद सुरक्षा कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एसपी ने पूरे स्थल का जायजा लिया।इसके बाद विभिन्न चेक पोस्टों का भी जायजा लिया गया।निरीक्षण के क्रम में बंगाल की सीमा से लगने वाले चेक पोस्ट का विशेष रूप से जायजा लिया।वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अच्छे से डियूटी करने,वाहन जांच अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया।

जिसमें लहरा चौक, रामपुर चेक पोस्ट, फ़रिंगगोला चेक पोस्ट, एमजीएम रोड स्थित चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान यह भी निर्देश दिया गया की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कारवाने में पुलिस की भूमिका अहम होती है।चेक पोस्ट में हर प्रकार की नजर रखेंगे।

पुलिस कर्मियों को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।शराब तस्करी न हो इस पर विशेष रूप से निगरानी बरते जाने का निर्देश दिया।चेक पोस्ट में हर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेंगे।एसपी सागर कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष करवाए जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही है।इसी के मद्देनजर क्षेत्र का मुआयना किया जा रहा है।

Leave a comment

सबसे ज्यादा पड़ गई