संवाददाता :रणविजय
असदुद्दीन ओवैसी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर किशनगंज में तीखा हमला किया है।तेजस्वी यादव द्वारा की गई घोषणाओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 2 करोड़ 75 लाख युवकों को नौकरी देने का वादा कर रहे है जिसके लिए 8 लाख 28 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि बिहार सरकार का पूरा बजट सिर्फ 2 लाख करोड़ का है तो तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि वो ये रुपया कहा से लायेंगे ।
क्योंकि रुपया झाड़ पर नहीं उगता।गौरतलब हो कि असदुद्दीन ओवैसी ठाकुरगंज से मजलिस पार्टी के प्रत्याशी गुलाम हसनैन के समर्थन में पौआखाली में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि जब में सवाल करता हूं तो तेजस्वी कहते है कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है इसकी बातों पर भरोसा मत करो ,उन्होंने कहा कि तेजस्वी कहते है कि इंटर्नशिप के लिए रुपया देंगे तो पहले यह बताना चाहिए कि बिहार में कौन सी फैक्टरी है?
तेजस्वी यादव द्वारा वक्फ कानून को कूड़े की ढेर में फेंके जाने पर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वक्फ कानून संसद में पूरे देश के लिए बना है अगर तेजस्वी को समझ में नहीं आ रहा है तो किसी वकील को बुला कर पहले सुन और समझ लेना चाहिए।
वही उन्होंने मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने की बात पर भी तंज कसा और कहा कि 3% वाला मल्लाह का बेटा उप मुख्यमंत्री घोषित किया जाता है जबकि मुसलमान का बेटा क्या सिर्फ दरी बिछाएगा।उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि तुम दरी बिछाओगे या मुख्यमंत्री बनोगे बताओ ? वही उन्होंने गुलाम हसनैन को वोट देकर जिताने की अपील की

























