किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज शहर समेत जिले के सातों प्रखंडों यथा बहादुरगंज,दिघलबैंक,टेढ़ागाछ,पोठिया,ठाकुरगंज,कोचाधामन में सोमवार की संध्या पहला अर्घ्य अर्पण किया गया।बता दे कि भगवान भास्कर की उपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन लोग सुबह से ही छठ घाट जाने वाले रास्ते एवं छठ घाटों की सफाई एवं सजावट करते देखे गए।
वही बड़ी संख्या में व्रतियों ने इस साल अपने अपने घरों में भी अर्घ्य अर्पण किया। दोपहर के बाद छठ मैया के गीतों के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने को लेकर घरों से छठ व्रती स्वजन के साथ गीत गाते हुए निकलने लगे। छठ घाट पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को सभी ने अर्घ्य अर्पित किया।
शहर के डे मार्केट छठ घाट,देव घाट,राम जानकी घाट,घोड़ामारा ,धर्मगंज,लाइन ,मझिया सहित अन्य घाटों पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम छठ पूजा को लेकर किया गया था।
छठ व्रतियों की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम ,मेडिकल कैंप आदि की व्यवस्था भी की गई थी। इधर दंड देने वाले व्रतियों के लिए पूजा समितियों के द्वारा कार्पेट भी बिछाया गया था ताकि थोड़ी सहूलियत व्रतियों को मिले ।
छठ मैया के गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय देखा गया।हर तरफ उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला।छठ घाटों पर मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधि,समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान और शहरवासी महिलाएं और पुरुष भी बड़ी संख्या में छठ घाटों पर पहुंचे और छठ पूजा की बधाई सभी ने एक दूसरे को दी ।




























