किशनगंज/प्रतिनिधि
रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में रविवार को माता के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की गई।माता की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में मंदिर में पहले दिन से ही कलश स्थापित कर माता की पूजा-अर्चना की जा रही है।
मंदिर में भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।यहां विधि विधान के साथ माता की पूजा की जाती है।किशनगंज के अलावे आसपास के जिलो से भी भक्त मंदिर में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे।
मंदिर में मां दुर्गा के साथ महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना भी की जाती है। संध्या में मंदिर में आरती की जाती है।पूजा को लेकर भक्त उत्साहित थें।मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।






























