किशनगंज /प्रतिनिधि
आठवां राष्ट्रीय पोषण माह 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 अंतर्गत शुक्रवार को ICDS बहादुरगंज परियोजना में पोषण परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा पोषण परामर्श केंद्र का उद्घघाटन दीप प्रज्वलन और रिबन कटिंग के साथ किया गया।
ANM के द्वारा “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” अंतर्गत सभी सेविका , और उपस्थित महिला लाभार्थियों का स्वस्थ जांच कराया गया। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बहादुरगंज के द्वारा पोषण माह के महत्व को बताया गया और इसके उद्देश्य को बताया गया।
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बहादुरगंज द्वारा अन्नप्राशन, गोदभराई, पोषण कीट का वितरण किया गया और प्रत्येक सेक्टर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 1-1 सेविकाओं को प्रशस्ति पत्रों का वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। इस आयोजन में सभी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखण्ड समन्वयक, ANM आईसीडीएस कार्यालय कर्मियों ने भाग लिया।






























