किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत” अभियान के अंतर्गत युवा आध्यात्मिक समिट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्ति की दिशा में प्रेरित करना, आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका को सुनिश्चित करना रहा। कार्यक्रम खेल विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में और जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी विशाल राज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने अभियान को हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे खगड़ा स्थित हवाई अड्डा से खेल भवन तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसके उपरांत 7:30 बजे प्रतिभागियों ने साइकिल रैली में भाग लिया, जिसमें “नशा छोड़ो, जीवन संवारो”, “युवा शक्ति – राष्ट्र की शक्ति” जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ जनजागरूकता का संदेश दिया गया।वही सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन एवं स्वागत सत्र के साथ मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत हुई,
जिसमें जिले भर से आए युवाओं, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
जहा पश्चात योग, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया गया, जिससे प्रतिभागियों ने मानसिक एवं शारीरिक रूप से खुद को जोड़ने का अनुभव किया।जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि “युवाओं को यदि सही दिशा दी जाए तो वे देश की सबसे बड़ी शक्ति बन सकते हैं। नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास को भी बाधित करता है। किशनगंज का हर युवा यदि यह संकल्प ले कि वह खुद भी नशे से दूर रहेगा और दूसरों को भी जागरूक करेगा, तो यह आंदोलन एक जनांदोलन बन जाएगा।”
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और सभी सहभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने ‘नशा मुक्त भारत’ के निर्माण में सहयोग देने की शपथ ली।






























