किशनगंज बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान

SHARE:


किशनगंज/प्रतिनिधि


जिला परिवहन पदाधिकारी दीक्षित श्वेताभ के नेतृत्व में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों के खिलाफ शनिवार से विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा चलाने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, जबकि बिना चेसिस नंबर वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है।

पहले ही दिन 15 ई-रिक्शा को जब्त कर जांच के लिए परिवहन कार्यालय लाया गया।इसके लिए एक विशेष टीम गठित किया गया है ।शहर के बढ़ रही जाम की समस्या के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।ऐसा माना जा रहा है की जाम समस्या का मुख्य कारण शहर में बढ़ रही ई – रिक्शा मानी जा रही है।सड़क सुरक्षा सप्ताह की बैठक में भी डीएम विशाल राज के द्वारा इस बिंदु पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।

जिला परिवहन पदाधिकारी दीक्षित श्वेताभ ने बताया कि कई ई-रिक्शा चालक बिना वैध रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों के वाहन चला रहे हैं, जो नियमों का उल्लंघन है। खासकर पश्चिम बंगाल से खरीदे गए कई ई-रिक्शा और जुगाड़ वाहनों में चेसिस नंबर तक नहीं पाया गया। ऐसे वाहनों को तत्काल जब्त किया जाएगा।

जिन वाहनों में चेसिस नंबर मौजूद है, उन पर जुर्माना लगाया जा रहा है।जिला परिवहन पदाधिकारी दीक्षित श्वेताभ ने कहा कि नियमों का पालन सभी के लिए जरूरी है। अवैध वाहन न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते हैं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं।अभियान के पहले दिन शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों में चेकिंग की गई।

जब्त किए गए ई-रिक्शा में से अधिकांश पश्चिम बंगाल से खरीदे गए थे। परिवहन विभाग ने चालकों को चेतावनी दी है की वे अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन और आवश्यक दस्तावेज जल्द से जल्द पूरे करें।

कई ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि ई-रिक्शा उनका एकमात्र रोजगार का साधन है, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। एक चालक ने बताया कि हम गरीब लोग हैं, ई-रिक्शा से रोजी-रोटी चलती है।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल किया जाए ताकि वे नियमों का पालन आसानी से कर सकें।परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज पूरे रखें और यातायात नियमों का पालन करें।

सबसे ज्यादा पड़ गई