किशनगंज :विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूजा पंडाल सज धज कर तैयार,लोगो में उत्साह

SHARE:

किशनगंज/प्रतिनिधि


विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर में गैराज, विद्युत कार्यालय व परिवहन से जुड़े स्थानों में पूजा पंडाल बनकर तैयार हो गए है।वही पूजा से जुड़े लोग पूजा पंडालों को आकर्षक रूप दे चुके हैं।पंडाल भी सजधज कर तैयार हो चुके है।पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया है।पूजा को लेकर गैराज, कारखाने व परिवहन से जुड़े लोग उत्साहित हैं।

विशेषकर रेलवे कॉलोनी, केलटेक्स चौक रोड, आटा चक्की मिल, गैराज, हार्डवेयर सेंटर, वाहन शोरूम, मोबाइल शोरूम, लकड़ी मिल सहित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों,पीएचईडी विभाग में विश्वकर्मा पूजा मनयी जा रही है।रेलवे कॉलोनी में छह से सात स्थानों में बाबा विश्वकर्मा की पूजा मनायी जाएगी।यहां भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है।

इस बार मूर्तिकार भी उत्साहित है और पहले ज्यादा प्रतिमा की बिक्री हुई है।प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा चुका है।पूजा को लेकर छोटे-बड़े सभी उधोगो में रौनकता नजर आने लगी है। मंगलवार की शाम से पूजन सामग्री, फल , प्रसाद,फूल आदि की खरीददारी के लिए लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ जुटने लगी थी।सबसे ज्यादा भीड़ डेमार्केट, धर्मशाला रोड, फलपट्टी रोड में जुटी थी ।

विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

विश्वकर्मा पूजा को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है।सुरक्षा को लेकर एहतियातन भीड़ वाले पूजा पंडालों में विशेष रूप से चौकसी बरती जानी है।

एसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने अपने थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता बरते हुए चौकस रहेंगे।वही पर्व त्योहारों में कई शरारती तत्व छेड़खानी करने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोगों को पूर्व से ही चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

माहौल बिगाड़ने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।वही बंगाल सीमा समीप होने के कारण शराब पीकर शहर प्रवेश करने वालों की मंशा रखने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडालों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई