जन सुराज के एकरामुल हक ने ई रिक्शा चालकों को यूनिफॉर्म देकर किया सम्मानित

SHARE:

पौआखाली/रणविजय


जन सुराज पार्टी युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवम ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले मुखिया इकरामुल हक ने रविवार को अपने निवास स्थान बंदरझूला पंचायत के भट्ठाचौक स्थित पार्टी कार्यालय में एक भव्य समारोह आयोजित कर विधानसभा क्षेत्र के साढ़े चार सौ ई-रिक्शा चालकों को यूनिफॉर्म देकर सम्मानित किया है. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहें.

यूनिफार्म पाकर सभी ई रिक्शा चालकों के चेहरों पर मुस्कान छायी रही. अपनी खुशी जाहिर करते हुए ई रिक्शा चालकों ने कहा कि जीवन में पहली बार इलाके में कोई ऐसा नेता उभरकर सामने आया है जिन्होंने हम ई रिक्शा चालकों की परवाह और चिंता करते हुए हमें यूनिफॉर्म देकर सम्मानित करने का काम किया है. इसके लिए जन सुराज पार्टी के नेता मुखिया इकरामुल हक का हमलोग तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और उनको समर्थन देने का वादा करते हैं.

वहीं इस मौके पर मुखिया इकरामुल हक ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मैं, हमारे नेता प्रशांत किशोर के सानिध्य में रहकर एक सेवक के रूप में सेवा करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालकों के दर्द को मैने महसूस किया है. दिन रात सड़कों पर जद्दोजहद कर अपने परिवार का लालन पालन करने वाले ई रिक्शा चालक आए दिन कई समस्याओं से जूझते रहते हैं. कभी ये दुर्घटना के शिकार होते हैं तो कभी ये बेकसूर होते हुए भी राहगीरों यात्रियों और प्रशासन का कोपभाजन बनते हैं. इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

इसलिए इन्हे यूनिफॉर्म देकर इनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया हूं. एकरामुल हक ने ई रिक्शा चालकों से आह्वाहन करते हुए कहा कि आप एक संगठन का निर्माण करें और संगठित होकर अपने अधिकारों की रक्षा करें. उन्होंने ई रिक्शा चालकों से कहा कि उनकी जब जहां जरूरत पड़ेगी वे उनके साथ हरदम खड़े हैं. हर जमीन से जुड़े लोगों की मदद को वे सदैव तत्पर हैं.

वहीं जिलाध्यक्ष प्रो मुसब्बीर आलम ने कहा कि बिहार में जन सुराज की सरकार बनेगी तो हमारे नेता प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि ई रिक्शा चालकों के लिए पांच लाख तक का बीमा योजना लाएगी, ताकि किसी भी तरह की घटना दुर्घटना पर उन्हें तथा परिवार को बीमा का लाभ मिल सके. इस दौरान गुलाम सरवर, हाफिज जावेद, मौलाना सिकंदर आजम, हाफिज फैजान, अमीरूल हक, सफेजुल हक, जरदिश आलम, असलम, महबूब समेत दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थें.

सबसे ज्यादा पड़ गई