किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के तांती बस्ती में महिला मोनिका कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में मंगलवार को सदर थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।मामले में मृतक महिला मोनिका कुमारी के पति सूरज बसाक सहित ससुराल के दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
प्राथमिकी मृतक महिला मोनिका के पिता बहादुरगंज पलासमनी निवासी मोहनलाल बसाक के बयान पर दर्ज करवाई गई है।मामला दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस ने मृतक महिला के पति सूरज बसाक को हिरासत में ले लिया है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मोनिका की शादी 22 अप्रैल को तांती बस्ती निवासी सूरज बसाक से हुई थी।मृतक महिला के पिता ने यह आरोप लगाया है की शादी के बाद से बेटी के ससुराल वालों के द्वारा दर्ज की मांग की जाती थी।
दहेज की रकम के रूप में दो लाख रुपए की मांग की गई। कई बार दामाद को समझाया भी गया।बेटी कुछ दिनों से मायके में थी।दामाद 7 सितंबर को बेटी को अपने घर ले आया था।
इधर मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है।यहां बता दे की शहर के तांती बस्ती में मंगलवार की सुबह कमरे में एक महिला मोनिका कुमारी 24 वर्ष का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी पर लटका मिला था।महिला मोनिका रोज की तरह सोमवार की रात्रि अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह में महिला का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला था।मृतक महिला के पति सूरज बसाक धर्मगंज चौक में पान की दुकान चलाते है।
