टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह
आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक भोरहा पंचायत स्थित फुलवारी मोहन देव शर्मा के आवासीय भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता देव मोहन सिंह ने की।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता लखनलाल पंडित, प्रदेश सह-संयोजक वरुण सिंह, भाजपा नेत्री एवं विधानसभा सह-संयोजक खुसो देवी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इस्माइल आज़ाद, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि कुमार, महामंत्री बसंत कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह, मानु जी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर गहन चर्चा की गई।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक साबित होगा। साथ ही, केंद्र और बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए।
भाजपा जिला प्रवक्ता लखनलाल पंडित ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में पूर्णिया एयरपोर्ट और अररिया–टू–गलगलिया नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पूर्णिया के शीशाबरी एसएसबी कैंप मैदान में आयोजित होगा।
प्रदेश सह-संयोजक वरुण सिंह ने स्पष्ट कहा कि उद्घाटन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए जनसमूह को कार्यक्रम स्थल तक लाना कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष इस्माइल आज़ाद ने कहा कि यह अवसर सिर्फ एक उद्घाटन कार्यक्रम नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की विकासपरक सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है। इसे जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है। वहीं,विधानसभा सह-संयोजक खोशी देवी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक सक्रिय होकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में योगदान दें और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी निष्ठा से जुट जाएं।बैठक में मुख्य रूप से पंचायत अध्यक्ष, बीएलए टू और सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कि बूथ स्तर पर सक्रियता ही चुनावी सफलता की कुंजी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
