किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले प्रदीप कुमार सिंह (उम्र – 45 वर्ष) की करंट लगने से मौत हो गई।
प्रदीप अपने घर से 500 मीटर दूर मवेशियों के लिए चारा काटने गए थे। इसी दौरान 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार टूटकर उन पर गिर गया। मौके पर ही तड़प तड़प कर उनकी मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इस घटना के बारे में सूचित कर सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के शव को उनके घर पहुंचाया। सूचना मिलते ही ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंथ टीम के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा गया।
इधर ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने बिजली विभाग से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। अंचल अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आपदा राहत कोष से मुआवजे का आश्वासन दिया।
गौरतलब हो कि, मृतक प्रदीप मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी, 10 वर्षीय पुत्र और 4 वर्षीय पुत्री हैं। इस घटना से परिजनो के साथ-साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।